गोपालगंज

गोपालगंज के खोम्हारीपुर में गंडक के कटाव से मचा त्राहिमाम

गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड के खोम्हारीपुर गांव के समीप गंडक नदी के कटाव से त्राहिमाम मच गया है. पिछले दस दिनों से यहां हो रहे कटाव अब धीरे-धीरे जमीदारी बांध की ओर बढ़ रहा है. लेकिन बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से स्थानीय ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कटाव स्थल से महज पांच मीटर की दूरी पर खोम्हारीपुर गांव के दर्जनों परिवार बसे हैं. जो गंडक नदी में हो रहे कटाव से दहशत में है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता सत्येंद्र प्रसाद राय के नेतृत्व में तीन दिनों तक यहां कटाव विरोधी कार्य चलाया गया. लेकिन कटाव की तीव्रता थमने का नाम न ले रही है. इधर बचाव कार्य भी बंद कर दिया गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि यदि बचाव कार्य शुरु नहीं किया गया तो वे कटाव की चपेट में आ सकते हैं. साथ हीं उनकी दीपावली और छठ की खुशियां काफूर हो जाएगी. स्थानीय मुखिया कुंती देवी ने अंचल पदाधिकारी से तत्काल कारगर कदम उठाने की मांग की है. उधर बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि कटाव स्थल पर नजर रखी जा रही है. अभियंताओं को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया है. बहरहाल नदी का कटाव मंगलवार को भी जारी रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!