शिवहर

दीपावली एवं छठ पर्व शांतिपूर्ण बिताने की जवाबदेही बीडीओ ओर थानाध्यक्ष को

शिवहर: जिला में दीपावली व छठ पर्व जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं थानेदारों के हवाले कर दी गई है इस बाबत जिला पदाधिकारी राजकुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में पुलिस अधिक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद एसडीपीओ प्रीतीश कुमार के मौजूदगी में दीपावली एवं छठ पर्व पर विशेष बैठक आयोजित की गई.जिसमे जिला पदाधिकारी राजकुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार दीपावली पर्व एवं आस्था का महापर्व छठ पर्व पर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं थानेदारों के हवाले रहेगी.डीएम ने चाइनीज पटाखा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, धनतेरस पर पुलिस पूरी तरह निगरानी रखेगी, डीएम एसपी ने संयुक्त बयान जारी कर सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जुआ में बैठने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी.अनावश्यक विवाद को खत्म करे शराब गिरोह पर निगरानी रखें.पेट्रोलिंग हर हाल में करने का निर्देश दिया है.वाहन चेंकिंग में तेजी लाये ओर दो चक्का ओर तीन पर खास कर चेकिंग करे.

डीएम एसपी ने महावीर झंडोत्सव पर शांतीपूर्व मनाने को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानेदारों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.पटाखा दुकानदार बीडीओ एवं अंचलाधिकारी से लाइसेंस लेकर ही दुकान लगाने का निर्देश दिया है.नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के प्रतिनिधि को छठ पर्व पर सभी घाटों का सर- सफाई करने का निर्देश दिया है जब की डीएम ने छठ पर्व पर श्रीसप्ता को स्थान बनाने पर रोक लगाई है.

डीएम एसपी ने सभी छठ घाटों पर जहां चार फीट से ज्यादा पानी हो वहां नाव उपलब्ध कराने को अंचलाधिकारी को निर्देश दिए हैं.तथा गोताखोरों को भी तैयार रखने का निर्देश दिया है छठ घाट पर पर्याप्त मात्रा में रोशनी टेंट हाउस जन सहयोग की मदद से लगाने का भी दोनों पदाधिकारियों ने निर्देश दिए हैं ओर सरकारी नाव को छोरकर कोई भी नाव का परिचालन नही होगा.जबकि जिला पदाधिकारी राजकुमार ने कहा है कि चार फीट से गहराई वाले जगह पर लाल फीता लगाकर बांस का खंबा लगाये अति जरूरी है जिसकी जिम्मेदारी बीडीओ, सीओ को दिया गया .बैठक में वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार ,वरीय उपसमाहर्ता गिरिजेश कुमार ,

सिविल सर्जन डॉ बिशंभर ठाकुर को हर छठ घाट पर मेडिकल टीम भेजने का भी निर्देश दिया है.जबकि फायर बिग्रेड को भी मुस्तैद रहने का भी निर्देश दिया गया है कृषि पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक एस के सिन्हा ,शिवहर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ,श्यामपुर थाना अध्यक्ष देव आनंद कुमार ,पूरनहिया थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी सहित फायर बिग्रेड एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!