गोपालगंज

गोपालगंज में ग्रामीणों के सुझबुझ से टला बड़ा रेल हादसा, यात्रियों ने ली राहत की सांस

गोपालगंज में आज स्थानीय ग्रामीणों के सुझबुझ से एक बार बड़ा रेल हादसा टल गया। हजारों यात्रियों के साथ बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन सबकी किस्मत अच्छी थी। पूर्वोतर रेलवे के मशरक थावे रेलखंड मे आज 55183 डाउन ट्रेन दुर्घटना होते होते बची।

बताया जाता है की छपरा से थावे जाने वाली पैसेंजर डाउन ट्रेन 55183 ज्योंहि दिघवा दुबौली स्टेशन से सिधवलिया स्टेशन के लिए खुली और अभी कुछ ही दूर पर बनकटी गांव के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रेन ड्राइवर को लाल रंग का अंगोछा दिखाकर गाड़ी रोकने का संकेत देना शुरू किया। ट्रेन के चालक ने इशारा समझते हुए तुरंत ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रोकने के बाद जब ट्रेन चालक ने ट्रेन से निचे उतर कर पटरी देखा तो वो भौचक्का रह गया। वहां रेललाइन का एक नहीं बल्कि दो स्थान पर फिश प्लेट खुला मिला। राहत ये रही की इस हादसे में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। अचानक ट्रेन रोक देने पर सभी सवारी ट्रेन से निचे उतर के जब स्थिति को देखा तो सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सभी यात्रियों को इस बात का सुकून था की किसी भी तरह का कोई अप्रिय घटना नहीं हुआ। काफ़ी समझने बुझने के बाद करीबन एक घंटे बाद ट्रेन का चालक ने अपनी सूझ बूझ से धीमी गति से ट्रेन को आगे बढाया और ट्रेन गोपालगंज की तरफ प्रस्थान कर गयी।

वही दूसरी तरफ़ रेलवे के वरीय अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दिए है। फिश प्लेट कैसे खुला, इसमें किसकी लापरवाही रही। जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!