शिवहर

शिवहर में बाढ़ राहत सर्वे में अनिमियता को लेकर समाहरणालय पर उग्र प्रदर्शन, प्रशाशन पर पत्थरवाजी

शिवहर: गुरुवार में शिवहर समाहरणालय गेट से लेकर कोट होते हुए मेंन सड़क तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा.शिवहर थाना के चमनपुर पंचायत में बाढ़ राहत के सर्वे में भाड़ी अनिमियता को लेकर ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को समाहरणालय गेट पर जम्मकर प्रदर्शन और पुलिस प्रशाशन पर पत्थरवाजी भी किया जिसमे चमनपुर पंचायत के ग्रामीणों में महेंद्र साह,मोहहमद रफीक,सुरेश साह,मोहहमद जाहेब जान,शिवनारायन पासवान,सुबोध यादव,संदीप साह,सुनीता देवी,जमीला खातून, संगीता देवी का कहना है कि मेरे पंचायत के वार्ड नम्बर-3,4,5,6 ओर 13 में बाढ़ राहत के सर्वे में जो जो पैसा दिया है उस सब का सूची में नाम जोड़ दिया गया हैं और हमलोग पैसा नही दिया तो हमलोग का नाम जोड़ा है.वही चमनपुर पंचायत के जनता को बाढ़ राहत के सर्वे में नाम नही जोड़ने को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया मोके पर शिवहर थाना प्रभाड़ी देव कुमार तिवारी पहुचकर लोगो को समझाने लगे लेकिन जनता एक न सुनी और थाना प्रभाड़ी को वापस भगा दिया उसके बाद शिवहर अनुमंडल पदाधिकारी समाहरणालय के पिछले गेट से जाने की कौशिक को तो कुछ महिलाओं के साथ तू-तू,में-में होने लगा उसके बाद शिवहर पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा को पहुचते ही ग्रामीणों ने उनसे उलझ पड़े उसके बाद पत्थरवाजी भी चालू हो गया जिससे पत्थरवाजी के शिकार कई जवान और पुलिस हुए उसके बाद पुलिस लाइन से भाड़ी संख्या में पुलिस को बुलाया गया उसके बाद धीरे धीरे माहौल शांत हुआ लेकिन फिर भी चमनपुर पंचायत के ग्रामीणों में पुलिस के डर से समाहरणालय गेट से हट कर समाहरणालय मैदान में आकर डटे रहे.मोके ओर भाड़ी पुलिस बल की तैनाती किया है

घटना कर्म:-

11:00 बजे से समाहरणालय परिसर में चमनपुर पंचायत के जनता का पहुचना चालू होता है

12:00 बजे से चमनपुर पंचायत के जनता द्वारा समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन चालू

12:15 बजे शिवहर थाना प्रभारी आये जनता को समझाने लेकिन जनता से थाना प्रभारी को वापस भगा दिया

12:30 बजे समाहरणालय के पिछले गेट पर महिलाओं से एसडीओ अफाक अहमद के साथ तू-तू,में-में

12:45 बजे पुलिस अधिक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा को पहुचते ही जनता उनसे उलझ गयी, ओर धक्का मुक्की होने लगी

12:50 बजे चमनपुर पंचायत के जनता द्वारा पुलिस प्रशाशन पर पथराव करने लगी

01:15 बजे तक रुक रुक पर पथरवाजी होती रही,कई पुलिस वाले पत्थर के शिकार हुए जिसमे एसपी,एसडीपीओ,थाना प्रभारी

01:30 बजे तक भीड़ काबू में नही आया तो पुलिस लाइन से फोर्स मंगाया तब जाकर मामला शांत हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!