गोपालगंज

गोपालगंज डीएम राहुल कुमार ने बाढ़ राहत कार्य का जारी किया रिपोर्ट

गोपालगंज जिलाधिकारी राहुल कुमार ने आज मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले के बाढ़ प्रभावित 6 अंचलो में वितरण किये गये राहत कार्य व सामग्री की विस्तृत जानकारी दिया .

डीएम ने जानकारी देते हुए बताया की अभी तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 48339 चिउड़ा पैकेट व 14548 पॉलिथीन शीट का वितरण किय जा चूका है. वहीँ जिले के 6 अंचलो में सुखा राशन का भी वितरण किया जा चूका है . बैकुंठपुर में 1216 , सिधवालिया में 1091, बरौली में  1700 , मांझा में  684 ,गोपालगंज में 1300 और कुचायकोट में 1766 पैकेट सहित अब तक इन क्षेत्रो में कूल 7757 पैकेट सुखा राशन वितरित किया जा चूका है और अभी भी वितरण का काम जारी है . गोपालगंज जिले स्तर पर 4 पैकिंग सेंटर बना कर सुखा राशन का पैकिंग कराया जा रहा है जो अम्बेडकर भवन, गोपालगंज क्लब , एस एस बालिका स्कूल गोपालगंज व मीरगंज में स्थित जिला परिषद् सह विवाह भवन में स्थित है . इन सभी कार्यो के सुपरविजन के लिए अधिकारियो की तैनाती की गयी है .

राहुल कुमार ने बताया की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में पानी हटने से महामारी फैलने की आशंका को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव किया जा रहा है साथ ही साथ पानी के शुद्धिकरण के लिए लोगो के बीच हैलोजन टेबलेट का भी वितरण किया जा रहा है . बाढ़ पीडितो के इलाज के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया है जहाँ अभी तक 22302 मरीजो का इलाज किया जा चूका है और अभी भी इलाज का काम चल रहा है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!