गोपालगंज

गोपालगंज डिएम ने जिला आपूर्ति टास्क फ़ोर्स का बैठक में दिया दिशानिर्देश, राशन कार्ड का हो जल्द निर्गमन

गोपालगंज जिलाधिकारी राहुल कुमार ने दिनांक 23.08.2017 दिन गुरुवार को समाहरणालय भवन में जिला आपूर्ति टास्क फ़ोर्स की बैठक कर कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किये . जिलाधिकारी राहुल कुमार ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को आदेश दिया की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पहचान किये लाभुको के डेटाबेस में शत प्रतिशत आधार संख्या का प्रविष्टि कराइ जाए . बाढ़ पीडितो के बीच खाद्यान्न का सौ फीसदी उठाव कर बाढ़ क्षेत्रो में वितरण कराया जाए जिससे उन्हें रहत मिले . जिलाधिकारी ने नये राशन कार्ड के निष्पादन तुरंत करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को आदेश जारी किये. उन्होंने कहा की अभी तक गोपालगंज अनुमंडल से राशन कार्ड के लिए 1957 आवेदन व हथुआ अनुमंडल से 1616 आवेदन प्राप्त हुए है इन सभी आवेदनों को कार्यान्वित कर जल्द से जल्द निर्गत किया जाए . पी डी एस डीलर से खाद्यान्न के उठाव के लिए सितम्बर 2017 तक राशि जमा करने को भी कहा .

जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम गोपालगंज को आदेश देते हुए कहा की बाढ़ सहायता हेतु मद में प्राप्त खाद्यान्न को जिला नजारत उप समाहर्ता के साथ समन्वय बना कर आवश्यकतानुसार बाढ़ पीडितो के लिए चावल की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें . बाढ़ पीडितो के राहत कार्य में हुए कोताही को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!