गोपालगंज

गोपालगंज मांझा पीएचसी में सड़क कंपनी के लापरवाही से बना जलजमाव, इलाज बाधित

गोपालगंज के मांझगढ़ के अतिरिक्त प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र,कोइनी को एन एच 28 में कार्यरत सड़क निर्माण कंपनी पुंज ल्योड ने नर्क बना दिया है । आज 24 घंटो की बरसात से अस्पताल के कई जगहों पर पानी व मिटटी घुस गया है। जिससे मरीजो को संक्रमण होना लाज़मी है ।

आपको बता दे की पुंज ल्योड के द्वारा एन एच 28 का निर्माण किया जा रहा है लेकिन कंपनी द्वारा मांझा प्रखंड के कोइनी पीएचसी के सामने मिटटी का अम्बार लगा दिया गया है ।अस्पताल प्रशासन द्वारा कई बार इस बात की शिकायत कंपनी के अधिकारियो से की गयी पर उनके द्वारा हमेशा इसे अनसुना कर दिया जाता रहा है । अस्पताल व मरीज के मद्देनजर न वहां कोई सीढ़ीनुमा रास्ता व मिटटी का उचित प्रबंधन किया गया है । जिससे सभी मरीज व डॉक्टर हलकान व परेशान है ।

हद तो तब हो गयी जब पिछले 24 घंटो से हो रही बारिश से दवा वितरण रूम ,ओपीडी,मरीजो के बैठने के जगह के पास बरसात होने से पानी का जलजमाव व मिटटी से सना कचड़ा घुस गया है । जिससे सभी मरीज परेशान है इनमे रोष है की उनका इलाज इन कचडो व जलजमाव के कारण सही से नही हो पा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!