गोपालगंज

गोपालगंज के मुहम्मदपुर में बारात में आर्केष्ट्रा के दौरान हुए विवाद में युवक की हुई हत्या

सिवान के जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व पचरुखी प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख नन्दलाल राम के पुत्र कर्ण कुमार की गोपालगंज के महम्मदपुर थाना के बुधसी गाँव मे सोमवार की रात बारात में आर्केष्ट्रा के दौरान हुए विवाद में भाला घोंप कर हत्या कर दी गई।

बताया जाता है कि उक्त 24 वर्षीय कर्ण कुमार इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र था जो भोपाल में रहकर पढ़ाई करता था। सोमवार को वह घर भरथवलिया से सुनील गोड़ के घर से गई बारात में गोपालगंज जिला के महम्मदपुर के बुधसी गाँव बारात गया हुआ था। बारात में आर्केष्ट्रा में पसन्दीदा गाना बजाने की फरमाइस को लेकर बारातियों व ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें भीड़ ने उसके शरीर में भाला घोंप दिया। जिसके बाद वह शामियाने में ही गिरकर तड़पने लगा। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल सिवान लाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह कुशवाहा ने सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया व हत्या की निंदा करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने व कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!