बिहार

बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई: 22 बीडीओ होंगे बर्खास्त, 13 जिलों के डीडीसी पर भी लटकी तलवार

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने राज्य के 10 जिलों के 22 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों पर प्रपत्र क गठित करते हुए बर्खास्त करने का आदेश दिया है. शुक्रवार को विभाग में की गयी समीक्षा बैठक में मंत्री ने पदाधिकारियों से पूछा कि ऊंचे पद पर बैठे लोगों को वातानुकूलित कमरे में भी नींद नहीं आती, पर जो लोग खुले आसमान के नीचे धूप, बारिस और मौसम की मार झेल रहे हैं उनको कैसे नींद आ रही है.

साथ ही 13 जिलों के डीडीसी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना और इंदिरा आवास योजना की असंतोषजनक प्रगति के बाद इन पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

इन जिलों के बीडीओ पर कार्रवाई की गई हैं:
बक्सर जिले के ब्रह्मपुर व चौगांईजहानाबाद जिले के सदर एवं मखदुमपुरलखीसराय जिला के बड़हिया, चानन, पिपरिया, रामगढ़ व व सूर्यगढ़ामुजफ्फपुर जिले के मीनापुर, पश्चिम चंपारण जिले के नरगटियागंजपटना जिले के बख्तियारपुर व संपतचक.पूर्वी चंपारण जिले के मेहसीरोहतास जिले के डेहरी, कोचस, राजपुर व सासारामसमस्तीपुर जिले के मोरवावैशाली जिले के लालगंज, महनार व राजापाकड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!