गोपालगंज

गोपालगंज के बैकुंठपुर में करंट से महिला की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सडक जाम

बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में शनिवार की अहले सुबह टूटकर गिरे बिजली की तार की चपेट में एक महिला आ गई ! जिस कारण करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी है ! मृतका इसी गांव के मदुसूदन प्रसाद की पत्नी सरस्वती देवी थी ! घटना से आक्रोशित ग्रामीण बिजली कम्पनी के खिलाफ सड़क पर उतर आए ,और छपरा-सतरघाट सड़क को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया ! प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग कर रहे थे ! बताया गया कि मृतका सरस्वती देवी सुबह घर की सफाई कर रही थी ! इसी दौरान टूटकर गिरे बिजली की तार की चपेट में आ गई ! एलटी का करंट लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई ! इस घटना से आक्रोशित लोगों नें शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया ! आक्रोशित लोग बिजली विभाग के एसडीओ एवं स्थानीय प्रशासन को घटना स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे ! ग्रामीण मृतका के परिजनों को पांच लाख रूपये मुआवजा एवं दोषी बिजली कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे ! घटना की सुचना मिलते ही जिला पार्षद रविरंजन उर्फ विजय बहादुर यादव, मुखिया पति संजय राय, सरपंच पति लय कुमार यादव व उपसरपंच मिथिलेश कुमार शर्मा ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया !मौके पर मुखिया कुन्ती देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतका के परिजनों को तीन हजार रुपये दी ! सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई बमबहादुर चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच की ! विरोध -प्रदर्शन करने वाले लोगों में रामायण राय, शिवजी राय, नारायण सिंह, विनोद श्रीवास्तव, प्रमोद राय, शंभू सिह, रामजस प्रसाद, रणधीर कुमार, संजय तिवारी व बिट्टू सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!