शिवहर

शिवहर में छापेमारी से अवैध क्लीनिक एवं जांचघर वालो में मचा हड़कंप

शिवहर: शनिवार को अधोहस्ताक्षरी एवं श्री युगल किशोर प्रसाद,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,डुमरी कटसरी के साथ विभिन्न क्लीनिक एवं स्वास्थ्य संस्थान की जांच किया गया

11:30 बजे आयुष्मान नर्सिंग होम शिवहर का औचक निरीक्षण किया गया निरक्षण के दरमियान उसके संरक्षक डॉ आर के सिंह अनुपस्थित थे उप नर्सिंग होम के अंदर मरीज वार्ड में अवलोकन के क्रम में कोई भी रोगी नहीं पाया गया लेकिन डिजिटल एक्स-रे मशीन कार्यरत पाया गया.कार्यरत कर्मी के द्वारा संचालक को बुलाने की बात कही गई परंतु वह भी भाग गया और कोई भी व्यक्ति कुछ भी दिखाने या बताने के लिए उपस्थित नहीं हुआ.बोर्ड पर डॉक्टर आर के सिंह डी ऑर्थो,पटना, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जमील एमबीबीएस,डीए एनस्थिया,डॉक्टर राजीव कुमार सिंह एम बी बी एस बी एच यू डॉ अनिल कुमार सिंह एम बी बी एस सर्जन डॉक्टर सुलेमान बी डी एस दंत चिकित्सक का नाम अंकित था डॉ आर के सिंह के बारे में पता चला कि राज्य से बाहर गए हैं सिविल सर्जन शिवहर के द्वारा क्लीनिक में कार्यरत मशीन एवं अन्य कागजात जांच कर आवश्यक कार्रवाई करना आपेक्षित है

11:48 बजे महान डेंटल क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उसके संरक्षक डॉक्टर संजीव कुमार बी डी एस,एल एन एम यू उपस्थित थे.क्लीनिक से संबंधित निलंबन संख्या-5384/ए, दिनांक 04.12.2014 एंव डिग्री से संबंधीत प्रमाण-पत्र की छायाप्रति उनके द्वारा जांच दल को दिखाया गया

12:18 बजे न्यू जीवनदान क्लीनिक का औचक निरिक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उक्त क्लीनिक बंद पाया गया एवं डॉ अजीत कुमार बी ए एम एस,बी यू,मुजफ्फरपुर तथा अन्य कोई भी उपस्थित नहीं था.प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि सभी कार्यरत कर्मी एवं चिकित्सा जांच दल के आने की सूचना पाकर गायब हो गए हैं.जांच के समय वहां उपस्थित मोहम्मद हैदर अली पिता मोहम्मद इजराइल ग्राम रामपुर यदु के द्वारा बताया गया कि कुछ देर पूर्व क्लीनिक में दो-तीन लोग बैठे थे. क्लीनिक की स्थिति देखने तथा कार्यरत कर्मी के भाग जाने से अस्पष्ट है कि क्लीनिक का संचालन फर्जी तरीके से किया जा रहा है जिसे अभिलंब बंद कराने की अनुसंसा की जाती है

12:37 बजे ईश्वर एक्स-रे सेवा सदन का औचक निरिक्षण किया गया निरक्षण के दौरान उसके संरक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद के द्वारा जांच दल के समक्ष बयान दिया गया कि ईश्वर एक्सप्रेस सेवा सदन के संचालन से संबंधित उनके पास कोई अनुज्ञप्ति अथवा डिग्री नहीं है उनके द्वारा पूर्व में किसी चिकित्सक के साथ दस वर्ष तक संबंधित कार्य का किया गया है उसी अनुभव के आधार पर उनके द्वारा एक्सरे का कार्य किया जा रहा है.एक्सरे क्लिनिक के संरक्षक को रेडिएशन से बचाव हेतु उपकरण एवं अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराकर बी ए आर सी से प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश सिविल सर्जन के माध्यम से दिया जा सकता है

12:41 बजे विकास हेल्थ क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित अंशराज मेडिसिन के संरक्षक विकास कुमार पांडे पिता श्री मंकेश्वर नाथ पांडे शिवहर वार्ड 14 के द्वारा जांच दल के समक्ष बयान दिया है कि जांच दल के आने की सूचना पाकर डॉक्टर श्री संजय कुमार सिंह फरार हो गए हैं.उप डॉक्टर के द्वारा क्लीनिक पर सर्दी खांसी एवं बुखार का इलाज किया जाता है यह क्लीनिक रंजीत सहनी के बाजार में कार्यरत है क्लीनिक से जांच के समय गुड़िया देवी का जसिका का जांच घर का जांच रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिस पर डॉक्टर संजय कुमार सिंह का नाम कंसल्टेंट के रूप में अंकित है. क्लीनिक का कोई निबंधन नही होने एंव आवश्यक उपकरण नही होने तथा योग्यताधारी चिकित्सक के नहीं होने के कारण क्लीनिक को बंद करने की अनुसंशा की जाती है

12:58 बजे उपकार चेरिटेबुल वेलफेयर एंड एडुकेशनल सोसायटी शिवहर का औचक निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान डॉक्टर चंद्रभूषण एम बी बी एस,पी पी टी पटना उपस्थित पाए गए.पृच्छा के क्रम में उनके द्वारा जांच दल के समय बताया गया कि उनके पास अपनी डिग्री से संबंधित दस्तावेज वर्तमान में आवास में है.प्रमाण स्वरूप उनके द्वारा संस्थाओं का निबंधन का प्रमाण पत्र संख्या-1150/2007-08 का छायाप्रति उपलब्ध कराया गया है इस क्रम में उनके द्वारा यह बताया गया कि पूर्व में उनके द्वारा टीकाकरण कार्य किया जा रहा था परंतु सम्प्रति वेक्सीनेशन कार्य नहीं किया जाता है कि फिजियोथेरेपी से संबंधित योग्यता प्रमाण पत्र जांच कर आवश्य करवाई करने हेतु सिविल सर्जन को आदेश दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!