गोपालगंज में दवा दुकानदारों ने काली पट्टी बांध कर केन्द्र सरकार के फैसले का जताया विरोध
केन्द्र सरकार ने जिले सहित पूरे सूबे में दवा की दुकानों पर फार्मासिस्ट रखना अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर जिले के सभी दवा दुकानदारों ने गुरुवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार फैसले का विरोध जताया।
दवा व्यवसायियों का मानना है कि अगर हम लोगों की बातों को सरकार नहीं सुनती है तथा अपने इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो दवा व्यवसायियों का विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। गौरतलब हो कि पूरे बिहार में करीब सात हजार फार्मासिस्ट हैं, जबकि दवा दुकानों की संख्या करीब चालीस हजार से अधिक हैं। इस स्थिति में हर दुकान पर फार्मासिस्ट किस तरह से रखा जा सकता है।