गोपालगंज

गोपालगंज प्रशाशन की तैयारी हुई पूरी, मेट्रिक परीक्षा आज से शुरू

मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। जिला के 19 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा होगी। जिले में 77  हजार 457 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों की बढ़ी संख्या के कारण दो चरणों में परीक्षा ली जा रही है।

परीक्षा के दौरान केंद्रों पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत परीक्षा केंद्र से चौतरफा पांच सौ गज की दूरी तक पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी, केंद्राधीक्षक, वीक्षक व परीक्षा में सहयोग करने वाले को छोड़कर कोई दूसरा एकत्रित नहीं होगा। निषेधाज्ञा वाले क्षेत्र में किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र लेकर जाने पर रोक लगा दी गई है। उक्त आदेश पुलिसकर्मी या पुलिस पदाधिकारियों पर लागू नहीं होगा। परीक्षा केंद्रों के आस-पास सभी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है।

कदाचार करने वाले परीक्षार्थियों पर सीसी व वीडियो कैमरे की नजर रहेगी। हर केंद्र पर कम से कम दो सीसी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही, वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है। केंद्र पर आने वाले सभी व्यक्ति की वीडियोग्राफी होगी। केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

बिना प्रवेश पत्र के भी छात्र मैट्रिक परीक्षा देंगे। प्रवेश पत्र खो जाने या घर पर छूट जाने की स्थिति में परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाता था। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सचिव ने ऐसे मामले में छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा अधिकारी व केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि उपस्थिति पत्रक में लगे फोटो से पहचान कर, रोल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे।

उत्तरपुस्तिका का बंडल कलरफुल बनेगा। दोनों पालियों की उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल अलग-अलग रंगों के कपड़े में होंगे। पाली की पहचान को लेकर ऐसी व्यवस्था की गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने केंद्राधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि उत्तरपुस्तिका का बंडल बनाने में सावधानी बरतें। क्योंकि, प्रत्येक पाली की उत्तरपुस्तिका के बंडल के कपड़े का कलर निर्धारित किया गया है। प्रथम पाली में सफेद रंग की और दूसरी पाली में लाल रंग के कपड़े में उत्तरपुस्तिका का बंडल बनेगा। दोनों ही पालियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अलग-अलग होगा।

One thought on “गोपालगंज प्रशाशन की तैयारी हुई पूरी, मेट्रिक परीक्षा आज से शुरू

  • Satendra kumar

    Dear sir
    Good morning
    Mera name Satendra kumar hii miii Nawada gamharia po baraipatti se hu mera ek samasya h (samasya yah hi ki mera bhai sri ram ratan Shahi h/s me padta h waha se exam registering hua tha jab sab bachho ko admit card diya ja RHA that us Waqt mujhe bola ja RHA that ki aap kal ao fir dusare din aap kal ao aise kr ke last din jab admit card mil RHA tha tab bataya gya ki aapka admit card nahi aaya h aapka exam agale sal hogi aapka registration fel ho gya h mera samasya yahi h ab to exzam chalu h miii to exam nahi de sakta so sir mujhe kya krna chahiye) plz help me

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!