शिवहर

शिवहर में कदाचार मामले में एक परीक्षार्थी निष्कासित

शिवहर : इंटरमीडिएट की परीक्षा में तरियानी प्रखंड के फतहपुर हाइस्कूल में एक छात्र को निष्कासित किया गया. उसे नकल करते हुए केंद्राधीक्षक ने पकड़ा. उस परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. उक्त परीक्षार्थी कमलेश कुमार आरआर कॉलेज का छात्र है.

कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गयी है. इस बार परीक्षा में 7123 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचार एवं निष्पक्ष परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई कारगर कदम उठाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दी गई है, जहां अनाधिकृत प्रवेश पूर्णतः वर्जित है.

प्रथम पाली में बायोलोजी की परीक्षा हो रही है. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए शहर के नवाब सिंह उच्च विद्यालय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पिपराही तरियानी के कुशहर उच्च विद्यालय, फतेहपुर उच्च विद्यालय, मठ मसौली उच्च विद्यालय एवं नरवारा मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

वहीं नकचलियों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी टीम की तैनाती की गयी है, जबकि जिलाधिकारी राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, एसडीओ लालबाबू सिंह सहित सभी वरीय पदाधिकारी द्वारा लगातार केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!