गोपालगंज

कुचायकोट के बघउच बाजार गांव में नव युवक दल ने सरस्वती पुजा का किया आयोजन

गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच बाजार गांव में नव युवक दल ने माँ सरस्वती की भव्य पुजा पंडाल बनाया जो आस पास के देखने आए लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. इस पंडाल को बनाने के लिए कोई कारीगर नही आया है अस्थानीय बच्चो के द्वारा ही इस पंडाल का निर्माण किया गया है.

माँ सरस्वती को कई नामो से जाना जाता है कोई हंस वाहिनी तो कोई विणा धारणी भी कहते है. लोगो का मानना है की माँ सरस्वती का आशीर्वाद जिसपर भी हो उसके पास धन और बेभाव की कमी कभी नही होती. आज सरस्वती पूजा के साथ साथ बसन्तपंचमी का भी पर्व है. आज के दिन ही सम्भत को भी अस्थापना किया जाता है जिसको होली के एक या दो दिन पहले होलिका रूपी बुराई और आपसी विवादों को  खत्म कर होलिका दहन कर ख़ुशी ख़ुशी होली के पावन पर्व को मनाते है. आज शहर से लेकर गांव तक चौक चौराहे और गलीओ में छोटे बड़े कई माँ सरस्वती पुजा पंडाल देखने को मिला. सभी जगह माँ के भजन पर बच्चे हो या बड़े झूमते दिखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!