छपरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के 9वे चरण के दौरान छपरा पहुँचे

नगरा : बिहार के मुख्यमंत्री श्रीनीतीश कुमार मंगलवार को अपने निश्चय यात्रा के नौंवे चरण के दौरान छपरा जिला के नगरा प्रखंड के खैरा पंचायत के रामपुरकाला गांव दलित बस्ती में वार्ड नंबर सात में हर घर नल का जल, पक्की गली-नाली व शौचालय का निरीक्षण किया |
बिहार में शिक्षा व बिकाश और सरलतम हेतु योजना राज्य का पहला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अपने हाथों से छात्र सूरज कुमार को सौंपा| वहीं सीएम के आगमन को लेकर पूरे गांव में उत्सव का माहौल था | ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का अपने दिल से स्वागत कर उन्हें गदगद कर दिया |

घण्टो बिलंब के बाद 4:30 बजे खैरा पहुंचे  सीएम गांव –
नगरा प्रखंड के खैरा पंचायत रामपुरकाल गांव के वार्ड संख्या-7 में  ग्रामीण खैरा पंचायत सहित आस-पड़ोस के गांव के लोग सुबह से ही पलके बिछाये मुख्यमंत्री नितीश कुमार के इंतजार में निगाहे बिछाये बैठे थे| गांव में संख्या सात में दाखिल हुए तभी ग्रामीणों की भीड़ ‘ नीतीश कुमार जिंदाबाद ‘ के नारे लगाने लगे़, कई लोग उमंग में डंके की चोट पर सीएम का अभिवादन किये|

फीता काट कर मिनिजलापूर्ति का किया उद्घाटन –
मुख्यमंत्री ने दलित बस्ती में वार्ड नंबर- सात में मीनी पाईप जलापूर्ति योजना से बने पानी टंकी का उद्घाटन  फीता काट कर किया़| इस मीनी पाईप जलापूर्ति के  जिसका जलस्रोत 350 फिट गहरा किया गया है़, जिसमें मोटर लगाया गया है़, जिससे कुल 42 परिवारों को हर घर नल का जल दिया जायेगा| वहीं पक्की गली-नाली व शौचालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने 5000 हजार लीटर की क्षमता वाले पियाऊ का निरीक्षण किया़ | इस मौके पर डीएम दीपक आंनद,एसपी, परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय,मुंद्रिका राय,भुनेश्वर चौधरी,जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू,आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!