शिवहर

जिला परिषद कार्यों के प्रभावी निर्वहन के लिए 7 समिति गठीत करने का निर्णय

शिवहर: बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 के अंतर्गत जिला परिषद कार्यों के प्रभावी निर्वहन के लिए सात समिति गठित किया जाना है जिसको लेकर उप विकास आयुक्त समुख कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद इंदू सिंह ने पत्र जारी कर बताया है कि उत्पादन समिति सामाजिक न्याय समिति लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति शहीद लोक कार्य समिति का गठन 22 दिसंबर 2016 को कर दिया गया है

पत्र के अनुसार उत्पादन समिति के लिए विजय प्रकाश जिला कृषि पदाधिकारी को नामित किया गया है वही समाजिक न्याय समिति के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति के लिए शिवहर को तथा लोक कार्य समिति के लिए कार्यपालक अभियंता आर ई ओ को बनाया गया है

जिला परिषद शिवहर के विभिन्न विषयों के लिए स्थाई समितियों का गठन अध्यक्ष जिला परिषद नीलम देवी द्वारा किया गया है
जिसमें पदेन अध्यक्ष जिला परिषद नीलम देवी सदस्य अरुण कुमार गुप्ता सदस्य भोला साह को आस्थापना मामले समन्वय एवं सभी अवशिष्ट कार्य जिला परिषद से संबंधित समान कार्यों का निष्पादन करेगी

वित्त अंकेछण एवं योजना समिति के लिए. जिला परिषद पदेन अध्यक्ष नीलम देवी सदस्य अरुण कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष सुखलाल राम को अंकेक्षण बजट एवं योजना से संबंधित कार्यों का निष्पादन करने को टीम गठित की गई है

शिक्षा समिति के लिए पदेन अध्यक्ष नीलम देवी उपाध्यक्ष सुखलाल राम सदस्य भोला साह को प्राथमिक मध्यम उच्च उत्तर एवं अनौपचारिक शिक्षा परियोजना पुस्तकालय सांस्कृतिक क्रियाकलापों तथा शिक्षा से संबंधित कार्यों का निष्पादन करने की जिम्मेदारी दी गई है

सामाजिक न्याय समिति के गठन में उपाध्यक्ष सुखलाल राम को अध्यक्ष सदस्य सुलेखा देवी को तथा सदस्य श्री नारायण सिंह को को अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातियों एवं ऑन कमजोर वर्गो शैक्षणिक आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक तथा अन्य हितों को प्रोत्साहन के लिए टीम गठित की गई है वहीं महिला एवं बच्चों के कल्याण की जिम्मेवारी भी दी गई है

उत्पादन समिति के लिए सदस्य श्री नारायण सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है वहीं सदस्य सुलेखा देवी सदस्य मनीष कुमार सिंह को कृषि भूमि विकास लघु सिंचाई एवं जल प्रबंधन पशुपालन दुग्धशाला मत्स्य पालन संबंधित क्षेत्र खादी ग्रामीण कुटीर उद्योग एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों सुधार क्रिया-कलापों से संबंधित कार्यों का निष्पादन करेंगे

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति के तहत सदस्य भोला सा को अध्यक्ष सदस्य मनीष कुमार सिंह सदस्य सुलेखा देवी को लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता स्वास्थ्य संबंधित कार्यों का निष्पादन करने का जिम्मेवारी दी गई है

लोक कार्य समिति के तहत जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया है वही श्री नारायण सिंह को एवं मनीष कुमार सिंह को सदस्य बनाया गया है जिनको ग्रामीण आवास जलापूर्ति सड़क आवागमन के अन्य साधन विद्युतीकरण शहीद कई कार्य को जिम्मेवारी दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!