शिवहर

शिवहर में मानव श्रृंखला में 2 लाख होंगे शामिल,डीएम व एसपी ने तैयारी की जानकारी दी,27 किलोमीटर मुख्य रुट होगा

*मानव श्रृंखला में 2 लाख होंगे शामिल,डीएम व एसपी ने तैयारी की जानकारी दी,27 किलोमीटर मुख्य रुट होगा*

*शिवहर:–*मध निषेध दिवस पर मानव श्रृंखला के लिए जिला पदाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि शिवहर जिला में 2 लाख से अधिक लोग मानव श्रृंखला में भाग लेने की उम्मीद है.

डीएम राजकुमार ने बताया कि पीने का पानी सहीत फर्स्ट एड के समान हर जगह पर उपलब्ध रहेगी वही शिवहर जिला मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने हेतु जगह जगह पर 50 गुबारा का एक समूह आकाश में छोड़ा जाएगा जो ऊपर से देखने में आकर्षक लगेगा.

वही अपरिहर्य सेवा के लिए गाड़ियों का मात्र परिचालन रहेगा एंबुलेंस प्रशासनिक अधिकारी की गाड़ियां ही चलेगी

21 जनवरी को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक शिवहर जिले में पूर्ण रूप से यातायात सेवा बंद रहेगी जबकि 68 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा

सीतामढ़ी जिले से बुनियाद गंज से शुरू होकर शिवहर जिला डूबा पुल देकुली धाम कमरौली रसीदपुर शिवहर जीरो माईल चौक. होते हुए राजस्थान चौक सरसौला खुर्द कि पिपराढी होते हुए दोस्तीया सिंगरहिया बेलवा घाट होते हुए दिमापुर मोतिहारी बॉर्डर तक 27 किलोमीटर लम्बा मानव श्रृंखला तैयार होगा

इसके अलावा 3 सब रूट तैयार करने का राजकुमार ने जानकारी दी है

शिवहर राजस्थान चौक से गांधी चौक होते हुए फतेहपुर कहतरवा चौक कनुआनी डुमरी प्रखंड कार्यालय तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी वही शिवहर जीरोमाइल चौक से कुशहर हाईस्कूल होते हुए सुमौती बाजार तरियानी चौक से नरवारा हाई स्कूल मुजफ्फरपुर बॉर्डर तक वही तीसरा सब लाइन पिपराढी में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी पिपराढी चौक से बसंत पट्टी चौक तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी

5 टीचरों का समूह 1 किलोमीटर के अंतराल पर लोगों से उसके नाम पता का डाटा इंट्री तैयार करेंगे तथा जिला मुख्यालय में सौपेंगे ताकि मानव श्रृंखला में खड़े लोगों को मुख्यमंत्री के कार्यालय पटना भेजा जा सकेगा.

मुख्य मार्ग पर 10 से 15 जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा

डीएम ने कहा है चौथी वर्ग के ऊपर की छात्र-छात्रा इस मानव श्रृंखला में भाग ले सकती है और इच्छुक व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज को लेकर मानव श्रृंखला में खड़े हो सकते हैं

पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार किया जायेगा जिले में पारा मिलिट्री फोर्स पर्याप्त वाहन टाइगर.
मोबाइल तैनात रहेंगे

एसपी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार का कोताही बरतने वाले को तक्षण गिरफ्तार किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!