गोपालगंज

21जनवरी को बनेगी विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला, सैटेलाइट कैमरों की होगी बिहार पर नजर

शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को बिहार में आयोजित मानव श्रृंखला का बिहार सरकार ने समय निर्धारित कर लिया है। 21 जनवरी को दोपहर सवा बारह बजे से 1 बजे तक का वक्त इसके लिये निर्धारित किया गया है। आयोजन की बिहार सरकार सेटेलाइट से फोटोग्राफी भी करवायेगी यानि तस्वीरों को लेने का जिम्मा फोटोग्राफर, ड्रोन कैमरों के साथ-साथ सैटेलाइट कैमरों पर भी होगा।

इसमें दो इसरो के जबकि एक अन्य देश का सेटेलाइट हैं। बुधवार को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाईजेशन (इसरो) की पांच सदस्यीय टीम ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ बैठक की। इसरो की टीम का नेतृत्व हैदराबाद के वैज्ञानिक बी.नरेंद्र कर रहे हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि मानव श्रृंखला का मुख्य हिस्सा पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण 3007 किलोमीटर लंबाई में बनेगा। इसमें लगभग 56 लाख की भागीदारी होगी। उत्तर बिहार में मानव श्रृंखला का प्रस्तावित रूट 1821 किलोमीटर का होगा जबकि दक्षिण बिहार में मानव श्रृंखला का प्रस्तावित रूट 1186 किलोमीटर होगा। उत्तर बिहार की श्रृंखला दक्षिण बिहार से महात्मा गांधी सेतु, राजेन्द्र सेतु और विक्रमशीला सेतु पर मिलेगी। इसके अतिरिक्त जिलों के अन्दर बनने वाली 8285 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में 1.5 करोड़ लोगों शामिल होंगे।

मुख्य सचिव ने बताया कि मानव श्रृंखला बनने की अवधि में चिह्नित सड़कों पर प्रशासनिक, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा। जिला स्तर के सभी विभागों के सभी सरकारी और संविदागत कर्मी, सरकारी-गैर सरकारी विद्यालय, उच्च विद्यालय, कॉलेज के शिक्षक, कर्मी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और छात्र-छात्राएं मानव श्रृंखला में शामिल होंगे।

उत्तर बिहार में मानव श्रृंखला का प्रस्तावित रूट
पटना-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सोनवर्षा (163 किमी)
हाजीपुर-छपरा-सिवान-गोपालगंज (164 किमी)
बथनाकुटी-गोपालगंज-खजुरिया डुमरीया वाया कोटवां एनएच 28 तक (95 किमी)
बनौनी-मुसरीघरारी-मुजफ्फरपुर-मोतिहारी-बेतिया-मंगलपुर (274 किमी)
मोतीहारी-सुगौली होते हुए रक्सौल (45 किमी)
मुसरीघरारी-दरभंगा (55 किमी)
मोतिहारी-ढाका-शिवहर-सीतामढ़ी (78 किमी)
मुजफ्फरपुर-दरभंगा-सकरी-नरहिया-भपटियाही-सिमराही-अररिया-ठाकुरगंज (348 किमी)
सकरी-मधुबनी-जयनगर (65 किमी)
नरहिया-लौकही (20 किमी)
सिमराही-वीरपुर (27 किमी)
अररिया-पूर्णियां (45 किमी)
बरौनी-बेगूसराय-खगड़िया-नवगछीया-कोढ़ा-पूर्णियां-दालकोला (229 किमी)
कोढ़ा-कटिहार (20 किमी)
नवगछिया-पुनौरा उदाकिशनगंज वाया मधेपुरा-सहरसा-सुपौल-भपटियाही (158 किमी)
सहरसा-सोनवर्षा-सिमरी बख्तियारपुर (35 किमी)

दक्षिण बिहार में मानव श्रृंखला का प्रस्तावित रूट
दुर्गावती-मोहनियां-सासाराम-औरंगाबाद-अरवल-जहानाबाद (223 किमी)
पटना-डोभी-बाराचट्टी (155 किमी)
मोहनियां-रामगढ़-चौसा-बक्सर-आरा- दानापुर सगुना मोड़ (197 किमी)
सगुना मोड़ दानापुर- जीरो माईल-बख्तियारपुर-मोकामा-बरौनी (133 किमी)
बख्तियारपुर-बिहारशरीफ-नवादा-रजौली (115 किमी)
बिहारशरीफ-बरबीघा-शेखपुरा-लखीसराय-जमुई (105 किमी)
मोकामा-लखीसराय-मुंगेर-भागलपुर-नवगछिया (162 किमी)
सुलतानगंज-असरगंज-शम्भुगंज-इंग्लिश मोड़-बांका-कटोरिया (96 किमी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!