आईपीएल को मिली दो नई टीम
आईपीएल को दो नई टीम मिल गई है. एक टीम को संजीव गोयनका की कंपनी न्यू राइजिंग कंपनी ने पुणे की टीम खरीदी वहीं इंटेक्स मोबाइल्स ने राजकोट टीम अपने नाम किया. आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नै सुपरकिंग्स को दो सालों के लिए रद्द कर दिया गया था इसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि अब आईपीएल में दो नई टीम कौन सी होंगी.
पुणे टीम को 16 करोड़ की बोली के साथ तो राजकोट टीम को 10 करोड़ रुपए की बोली के साथ रिवर्स नीलामी नियमों के आधार पर ख़रीदा गया. इन टीमों को खरीदनें के लिए दो दर्जन से अधिक कंपनियों ने बोली लगाई थी लेकिन बाजी इंटेक्स और संजीव गोयनका की कंपनी के हाथ लगी.
आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बताया कि आईपीएल 2016 9 अप्रैल से 29 मई तक चलेगा.